बुधवार, 18 फ़रवरी 2015

तुलसी के अनमोल गुण

तुलसी के अनमोल गुण - Invaluable qualities
of Holy Basil
THIS IS VERY RELEVANT !
तुलसी के अनमोल गुण :
( English Version, below)
* उल्टी होने की दशा में तुलसी का रस
इलायची के चूर्ण के साथ देने से लाभ
होता है।
* हैजा की स्थिति में तुलसी के
पत्तों को काली मिर्च के साथ पीसकर
देना चाहिए।
* तुलसी के पत्तों का चूर्ण शहद के साथ देने
से सिरदर्द में लाभ होता है।
* कान दर्द में तुलसी का रस बहुत फायदेमंद
है। कान
में दर्द होने पर तुलसी के पत्तों का रस कान
में गुनगुना करके डालें।
* बच्चों के लीवर में गड़बड़ी या अमाशय शूल
में तुलसी का रस बहुत लाभप्रद है।
* तुलसी के पत्तों का रस अदरक के रस के
साथ समान मात्रा में प्रयोग करने से जुकाम
व सिरदर्द में आराम मिलता है।
* छोटा घाव होने पर तुलसी के
बीजों को पीसकर बांधने से घाव
जल्दी भरता है।
* दांत में यदि कीड़ा लग
गया हो तो तुलसी के पत्तों का रस
तथा कपूर से भींगी रूई प्रभावित स्थान पर
रखने से लाभ होता है।
* शरीर के किसी हिस्से में सूजन आने पर
तुलसी के पत्तों के रस का लेप करें।
* खांसी होने पर तुलसी के रस का सेवन करने
से कफ बहने लगता है और कफ कम बनता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें