मंगलवार, 17 मार्च 2015

गंजे सिर पर बाल उगाए

गंजे सिर पर बाल उगाए
बट या बरगद या बड़ के पेड़ का नाम तो सबने
सुना ही होगा । इसके 1 किलो. ताजा व
कोमल पत्ते लेकर 1 किलो. अलसी के तेल
को कढ़ाही पर चढ़ा कर पत्तों को तेल में
डाल कर इतना गर्म करें कि पत्ते काले पड़
जाएं इसमें धीमें धीमें एक गिलास पानी डाल
कर इसे जला लें और उतार कर तेल में निचोड़ कर
पत्ते अलग कर लें और तेल को कपड़े से छान कर
बोतल में भर लें।इस तेल से सुबह शाम सिर
की पूरी त्वचा में लगा कर लगाऐं।अगर
अलसी का तेल मिल जाए तो बहुत
अच्छा अगर न भी मिले तो कोई बात
नही तिल का तेल ले सकते हैं।हाँ बनाते समय
साबधानी से पानी मिलाऐं आग भी लग
सकती है।पानी डालते व पकाते समय धीरे
धीरे चलाते रहैं क्योकि पानी उछटेगा व
चटकेगा।
इस तेल को लगाने के बाद परहेज यह है
कि किसी प्रकार का साबुन प्रयोग
नही करना है।बाल धोने के लिए
मिट्टी या मुलतानी मिट्टी लेकर पानी में
गला लें उसी से बालों को धोऐं ।
इस दवा के प्रयोग से गंजपन गायब होकर नये व
घने बाल उग आऐंग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें