सोमवार, 2 मार्च 2015

मोटापा एक बीमारी

* अधिक कमर की चौड़ाई होना मोटापे
की निशानी है....!
* महिलाओं में मोटापा एक बीमारी कर रूप
लेती जा रही है। खासकर शादी होने
या बच्चे होने के बाद महिलाएं अपने फिटनस
को लेकर लापरवाह हो जाती हैं, जिससे वह
आसानी से मोटापे की शिकार
होती चली जाती हैं।
डॉक्टरों का मानना है कि जब कमर
की चौड़ाई 34 ईंच से अधिक होने लगे
तो सावधान हो जाना चाहिए। इससे अधिक
कमर की चौड़ाई होना मोटापे
की निशानी है। यहां हम कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे
बता रहे हैं, जिससे न केवल कमर की मोटाई कम
की जा सकती है, बल्कि उसे पतली, आकर्षक
और कमनीय बनाया जा सकता है..
* आंवले व हल्दी को पीसकर चूर्ण बना लें। इस
चूर्ण को छाछ के साथ लें, पेट घट जाएगा और
कमर कमनीय हो जाएगी।
* छोटी पीपल का चूर्ण बना लें। इस चूर्ण
को तीन ग्राम प्रतिदिन सुबह के समय छाछ
के साथ लेने से निकला हुआ पेट दब जाता है
और कमर पतली हो जाती है।
* मालती की जड़ को पीसकर उसे शहद में
मिलाएं और उसे छाछ के साथ पीएं। प्रसव के
बाद बढ़ने वाले मोटापे में यह रामवाण
की तरह काम करता है और कमर की चौड़ाई
कम हो जाती है।
* पपीता के मौसम में इसे नियमित खाएं। लंबे
समय तक पपीता के सेवन से कमर की न केवल
अतिरिक्त चर्बी कम होती है, बल्कि वह बेहद
आकर्षक हो जाता है।
नोट :-किसी योग्य आयुर्वेद चिकित्सक से
सलाह ले लें तो उचित होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें