मंगलवार, 26 मई 2015

URIC ACID.

URIC ACID.
uric acid की समस्या आम ही हो गयी हैं, इस से बचने के साधारण मगर कारगार उपाय।
पोस्ट पढ़ने के बाद शेयर ज़रूर करे। आज हर घर में इसका एक मरीज हैं, आपको ये शेयर करना हैं उन सब के लिए।
सुबह खाली पेट लौकी (घीया, दूधी) का जूस निकाले एक गिलास इस में ५-५ पत्ते तुलसी और पुदीना के भी डाल ले, अब इसमें थोड़ा सेंधा नमक मिला ले। और इसको नियमित पिए कम से कम १५ से ३० दिन तक।
रात को सोते समय गाय के दूध में अर्जुन की छाल का चूर्ण आधा चम्मच डाल कर चाय की तरह पकाये और थोड़ा पकने पर छान कर पी ले। ये भी १५ से ३० दिन तक करे।
ये दोनों प्रयोग से आपकी यूरिक एसिड की समस्या, हार्ट की कोई भी समस्या, जोड़ो के दर्द की समस्या बिलकुल समाप्त हो जाएगी।
रोग की गंभीरता को देखते हुए ये प्रयोग लम्बा चल सकते हैं। मगर इन से बड़ा कोई कारगार घरेलु उपचार नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें