मंगलवार, 19 मई 2015

पीलिया का इलाज

पीलिया का इलाज

पीलिया : जानलेवा बीमारी का आसान घरेलु इलाज। 
एक बार ज़रूर आज़माये। 
बन्दाल के डोडे (जो पंसारी के यहाँ मिलते हैं) 4 या 5 नग लेकर रात को मिट्टी के सिकोरे या बर्तन में पौन कप पानी में डालकर भिगो दें। सुबह मसलकर उस पानी को छान लें। रोगी को सीधा लिटाकर, गर्दन थोड़ी झुकी रखकर, दो-तीन बूंद रूई से नाक के प्रत्येक नथुने में टपका दें। केवल एक दिन एक बार डालने से नाक-आँख से पीला पानी बहकर, भयंकर पीलिया दो ही दिन में ठीक हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें