मंगलवार, 19 मई 2015

प्रोस्टेट (गदूद) (पौरुष ग्रंथि) की शिकायत के आसान रामबाण इलाज।

प्रोस्टेट (गदूद) (पौरुष ग्रंथि) की शिकायत के आसान रामबाण इलाज।

 

प्रोस्टेट (गदूद) (पौरुष ग्रंथि) की शिकायत के आसान रामबाण इलाज।
40-50 की उम्र के बाद ये समस्या अक्सर पुरुषो को घेर लेती हैं और ये इतनी विकराल हो जाती हैं के बहुत सारे डॉक्टर इसके ऑपरेशन के राय देते हैं, मगर फिर भी मरीज को पूर्ण आराम नहीं मिलता, तो हम आपको आज वो प्रयोग बताएँगे, जिनको इस्तेमाल कर के बहुत से लोगो ने लाभ उठाया।
एक पीली हरड़ जो न ज़्यादा बड़ी हो और न ज़्यादा छोटी हो, के दो टुकड़े कर गुठली सहित चीनी मिटटी के कप या कांच के गिलास में रात भर 12 से 14 घंटे तक भीगने दे, इतनी भीगे के वह फूल जाए और फूल जाने के बाद भी पानी में डूबी रहे। सुबह ऐसी स्थिति होने पर इसके बीज निकाल कर इसको धीरे धीरे चबा चबा कर खा ले और ऊपर से वही पानी घूँट घूँट कर पी ले। ये प्रयोग कम से कम 1 महीने से 2 महीने तक करे। ऐसा करने से आपको चमत्कारिक परिणाम मिलेंगे। 
इसके साथ एक और काम करे। 
10 ग्राम गोखरू 125 मिली पानी के साथ घोटकर छान कर, बिना मीठा डाले, हरड़ के प्रयोग के 15 मिनट बाद करे। ये प्रयोग तब तक करे जब तक आपकी बार बार पेशाब आने की समस्या हो।
ये दोनों प्रयोग बहुत कड़वे हैं मगर इनको करना ऐसे ही हैं, इनमे मीठा नहीं डालना।
दोनों प्रयोगो से आपकी समस्या ऐसे गायब हो जाएगी जैसे गधे के सर से सींग।
अगर आपको इन प्रयोगो से फायदा से फायदा हो तो आप अपने नज़दीकी किसी भी गौशाला में गौ सेवा में अपना सहयोग दे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें